सड़क पर डंडा लिए मासूम बच्चे का Viral Video,तुम्हारा मास्क कहां है?
इन दिनों हिमाचल प्रदेश के एक छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. धर्मशाला की एक दुकान के बाहर एक बच्चे का वीडियो मंगलवार से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. धर्मशाला घूमने आए तमाम टूरिस्ट वहां पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे हैं और ना ही मास्क पहन रहे हैं. ऐसे में वहां का एक छोटा बच्चा उनको आईना दिखा रहा है.
This little kid was seen on the streets of Dharamshala, asking people to wear mask
See the reaction of the crowd
He himself doesn’t even have shoes pic.twitter.com/ZR9sywGXlN
— Pradeep Sangwan (@iPradeepSangwan) July 6, 2021
वीडियो में मास्क पहने ये बच्चा बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क पहनने के लिए कह रहा है. ऐसा ना करने वालों को वह हल्के से डंडे से मारता भी दिखाई दे रहा है. कई लोग इस बच्चे की बात मान भी लेते हैं और तुरंत मास्क पहन लेते हैं. वही कई लोग इस बच्चे की बात को नजरअंदाज करते हुए नजर आते है.
इस वीडियो में एक छोटे से बच्चे का काम कोरोना को लेकर लापरवाह लोगों को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दे रहा है. मगर तमाम ऐसे टूरिस्ट हैं जो ये मानकर चल रहे हैं कि देश से कोरोना पूरी तरह खत्म हो गया है. ऐसे में वो कोरोना के नियमों का बिना पालन किए, बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. आलम ये है कि तमाम बाजारों की भीड़ की तस्वीरे और लोगों की लापरवाही तीसरी लहर के आने की आशंका को बढ़ाने लगी है.