Video : शराब की दूकान में घुसा बंदर, शराब की बोतल लेकर दांतों से खोला और फिर….
भारत में शराब के दीवाने लोगों की संख्या कितनी अधिक है ये तो आपने कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के खुलने के बाद देखा होगा जब लोग शराब खरीदने के लिए लम्बी लम्बी लाइन में खड़े थे लेकिन क्या जानवर भी शराब के दीवाने होते हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस वक्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बन्दर शराब की बोतल को खोलने की कोशिश करता है थोड़ी ही देर में बन्दर शराब का ढक्कन खोल लेता है और शराब को बोतल से पीना शुरू कर देता है वो भी शराब की दूकान के अन्दर..
— sudhanshu maheshwari (@smaheshwari523) July 14, 2021
इस दौरान शराब की दूकान में मौजूद एक व्यक्ति बंदर को लगातार बिस्किट देने की कोशिश करता है लेकिन बंदर शरार की बोतल पर पूरा अधिकार जमाये हुए बैठा है. वायरल हो रहा ये विडियो मध्य प्रदेश के मंडला का है. कुछ लोगों का कहना है की पहले बंदर दूकान के बाहर पड़े खाली शराब की बोतलों से बूँद बूँद शराब पी रहा था और उसे इसका स्वाद पसंद आया है फिर बंदर दूकान में घुस गया.
ऐसे कई विडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं जब बन्दर को शराब पीते हुए देखा जा चूका है. कई जगहों पर तो बंदर शराब पीकर हंगामा भी करते हैं और लोगों को काटते भी है.
कई बार लोग मजाक , मजाक में बंदरों को शराब पिला देते हैं जो बंदरों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. जानबूझकर कभी ऐसा ना करें!