VIRAL VIDEO : हिरण को खाना चाहता था अजगर, इंसान ने की छुड़ाने की कोशिश की, देखिये फिर क्या हुआ

आपने अजगर द्वारा जानवरों के निगलने का कई वीडियो देखा होगा, अजगर के हिरण को निगलने का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है लेकिन इस वक्त हम जिस वीडियो की बात करने जा आ रहे हैं इस वीडियो में अजगर हिरण को नही निगल पाता, उसे अपना आहार छोड़कर जाना ही पड़ता है. आइये जानते हैं क्या था पूरा मामला!

दरअसल वायरल वीडियो को एक गाड़ी से शूट किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक अजगर एक हिरण को अपनई जकड़ में ले लिया है. अजर शायद उसके मरने का इन्तजार कर रहा होगा इसके बाद उसे अपना आहार बनाता लेकिन ये सब सड़क पर ही हो था ऐसे में ये पूरी घटना कई लोग खड़े होकर देख भी रहे थे. इसी बीच एक व्यक्ति अजगर के पास जाकर झाड़ियों से हिरण को छुडाने की कोशिश करता था. इसके बाद अजगर काफी गुस्से में आदमी पर हमला कर देता है.

जब व्यक्ति ने अजगर पर डंडे से हल्का प्रहार किया तो अजगर ने इंसान पर हमला करने के मकसद से फूंकार भरी, लेकिन दोबारा डंडे पीटे जाने के बाद अजगर हिरण को छोड़कर वहां से चला गया. अजगर की पकड़ से निकलने के बाद लड़खड़ाते हुए हिरण दूसरी तरफ भाग गया. इस वीडियो को शेयर करने वाले ने साथ में लिखा है कि क्या इंसान ने सही किया?

इस पर तमाम तरह के लोग अपनी अपनी राय रख रहे हैं लेकिन ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और एक चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स. कई यूजर ने वीडियो को देख कमेन्ट भी किए हैं.