Weather Update: महाराष्ट्र-कर्नाटक के बाद अब गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट
बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र और कर्नाटक में हो रही लगातार बारिश के बाद बाढ़ से हालात काफी गंभीर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.
♦ The withdrawal line of the Southwest Monsoon continues to pass through Lat. 28°N/Long.83°E, Faizabad, Fatehpur, Nowgong, Rajgarh, Ratlam, Vallabh Vidyanagar, Porbandar, Lat. 21°N/ Long.65°E and Lat. 21°N/ Long.60°.
— India Met. Dept. (@Indiametdept) October 16, 2020
भारतीय मौसम विभाग के गुजरात के निदेशक जयंत सरकार के बताया कि अरब सागर में एक वेलमार्क लो प्रेशर सक्रिय हुआ है जिसकी वजह से दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र में बारिश होने की आशंका है, तो इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश भी होने के आसार बन रहे है. इसके मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है.इसके साथ ही बंदरगाहों पर 3 नंबर का संकेत लागू कर दिया गया है. वही राज्य में भारी बारिश के अनुमान के बाद किसान चिंतित हो गए हैं.
बता दें कि कर्नाटक में लगातार हो रही बारिश के बीच प्रमुख बांधों का पानी छोड़े जाने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है. वहीं महाराष्ट्र में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में लाखों हेक्टेयर भूमि में बड़े पैमाने पर फसल बर्बाद हो गई है.ऐसे में मौसम की मार किसानों पर भी बड़े पैमाने पर पड़ी है.