Weather Update : दिल्ली में बढ़ेगी ठण्ड, पहाड़ी इलाको में बर्फ़बारी की सम्भावना
दिल्ली में गुलाबी ठण्ड ने दस्तक दे दी हैं. लेकिन अभी भी कई राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी हैं और बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. तो चलिए जानते हैं.
दिल्ली
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में मौसम में बदलाव हो सकता हैं. इसके बाद शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहने की सम्भावना हैं. इस दौरान शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन रविवार को तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसी के साथ दिल्ली की ठण्ड बढती नजर आएगी.
जम्मू और कश्मीर
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश के साथ हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार यानी दो दिन के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह का आज यानी शनिवार 23 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर दौरा है.
झारखण्ड
झारखंड में अब मौसम का मिजाज बदल गया है. साथ ही बारिश थमने के बाद से ही ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम वैज्ञानिकों की मानी जाये तो अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती हैं. न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट हो सकती है. आकाश साफ रहने से दिन में धूप में गर्मी रहेगी, लेकिन शाम होते ही तापमान में गिरावट आ सकती है. 26 अक्टूबर को कोहरे पड़ने की भी संभावना है.
अगले 24 घंटो में कहाँ कहाँ होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबित अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.