Weather Update DEC 1 : मुंबई में भारी बारिश,ओडिशा में तूफान,कई राज्यों में अलर्ट जारी

इस साल के अंतिम महिने की शुरुआत होते ही मौसम एक बार फिर से बदलने लगा है.  तो चलिए जानते है देश में मौसम का हाल कैसा रहेगा..मौसम विभाग ने दिसंबर में तेज ठंड का अनुमान जताया है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ यानी Western Disterbance के कारण उत्‍तर पश्चिम और उसके आसपास के मध्‍य भारत में जल्‍द बारिश भी हो सकती है, जिसके कारण ठंड के और भी बढ़ने के आसार है. वहीं इस बीच एक चक्रवाती तूफान के शनिवार की सुबह आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में पहुंचने का अनुमान भी जताया गया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी की संभावना जताई है. जबकि ओडिशा के जिलों, पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटवर्ती बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. बारिश की संभावना की वजह से मौसम विभाग ने मछुआरों को भी अगले 5 दिनों तक महाराष्ट्र और गोवा के समंदर में मछली पकड़ने के लिए ना जाने की सलाह दी है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

Cyclone To Form In Bay Of Bengal Set To Cross Andhra Pradesh And Odisha  Coast, Imd, Heavy Rain In Mumbai Today - चेतावनी: बंगाल की खाड़ी में बन रहा  कम दबाव, इन

महाराष्ट्र के तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर आज (बुधवार) यानी 01 दिसंबर को कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है. वहीं, दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिससे अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन के मजबूत होने की उम्मीद है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 4 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए मुंबई में 1 दिसंबर को भारी बारिश होने की आशंका जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है. स्थानीय जानकारी के मुताबिक अभी से ही मुंबई के अधिकतर इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं.

अगर बात दिल्ली के मौसम की करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार दिल्‍ली की हवा हर दिन और भी खराब होती जा रही है. बुधवार की सुबह के आंकड़ों को देखें तो राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 412 पर पहुंच गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.

आ रहा फिर चक्रवाती तूफान, मुंबई और गुजरात भारी बारिश जारी, ओडिशा भी अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के चलते महाराष्‍ट्र के अलावा  गुजरात, दक्षिण-पश्चिम, मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. आईएमडी ने बादलों की चाल को देखते हुए दिसंबर के पहले सप्‍ताह में गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

वही दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं दक्षिण में स्थित तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.