Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश, कई राज्यों में मौसम का अलर्ट जारी, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
देश के कई राज्यों में अभी भी मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के साथ ही अगले तीन दिनों में दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. तो चलिए विस्तार से जानते है आज के मौसम का हाल…
राजधानी दिल्ली
दिल्ली में बीते दिनों से हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. रविवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश के बाद सोमवार सुबह एक बार फिर दिल्ली के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश देखने को मिली. हालांकि कई जगहों पर कड़ी धूप भी है, लेकिन एम्स,हॉज खास व आसपास के क्षेत्रों में बादल बरसे. सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आज सोमवार से 9 सितंबर के बीच रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है.
यूपी-बिहार
उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने छह और सात सितम्बर को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है. प्रदेश में मानसून सामान्य है. बीते चौबीस घण्टों में पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हुई. जबकि कुछे स्थानों पर भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है. बिहार में मानसून में सक्रियता नहीं होने से दिन के तापमान में वृद्धि हो रही है. तपिश भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. 24 घंटे में महज एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है. पटना सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग का कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि 24 से 48 घंटे में नेपाल से सटे कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
झारखंड
झारखंड में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है. सोमवार को इसका असर राज्य के तीन जिलों में खासकर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक देवघर, दुमका व जामताड़ा जिले में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके मद्देनजर झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए देवघर, दुमका व जामताड़ा जिले के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है हेमन्त सरकार, विधानसभा में बने हनुमान मंदिर- राकेश भास्कर
पहाड़ी राज्य
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आठ सितम्बर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. सोमवार व मंगलवार को राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. बारिश के येलो अलर्ट के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. वही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलो में 9 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा कुछ जगहों में हिमपात भी हो सकता है.
आईएमडी के मुताबिक अगले तीन दिनों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तरी पंजाब और जम्मू क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में छिटपुट से भारी बारिश की संभावना है. उत्तर मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गुजरात के क्षेत्र में सात-नौ सितंबर के दौरान बारिश होने की संभावना है. वहीं, 7-8 सितंबर के दौरान उत्तरी कोंकण में, 8 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में और सात सितंबर को तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर अत्याधिक भारी बारिश हो सकती है.