Weather Update: यूपी-बिहार में जमकर बारिश, उत्तराखंड में नहीं थमा मौसम का कहर, जानें देश भर के मौसम का हाल
देश के कई राज्यों में अभी भी मॉनसून का कहर देखने को मिल रही है और जोरदार बारिश हो रही है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में मानसून पर ब्रेक लगने का पुर्वानुमान जाहिर किया है. कुछ इलाकों में बारिश न होने के आसार है, लेकिन कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. तो चलिए जानते है आज के मौसम का हाल…
राजधानी दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर के लोगों का इन दिनों उमस भरी गर्मी से बुरा हाल है. हालांकि आज गुरुवार को सुबह से हल्की हवाएं चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में मौसम साफ रहेगा और अधिकतम पारा 36 व न्यूनतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. शुक्रवार से मौसम करवट लेगा और बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार की शाम तक बारिश होने की भी संभावना जताई है. सप्ताह के अंत तक लगातार बारिश की उम्मीद बनी हुई है. इससे अधिकतम पारे में भी कमी आएगी. वही अगर बात दिल्ली-एनसीआर की हवा की करें तो बुधवार को भी ये संतोषजनक श्रेणी में रही है. सबसे खराब हवा गाजियाबाद की रही। अगले 24 घंटों में भी हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बनी रहने की संभावना है.
बिहार-यूपी
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बिहार और झारखंड में ट्रफ रेखा गुजर रही है. इस वजह से बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान राज्य में भारी बारिश, गरज, बिजली और आंधी तूफान देखने को मिल सकता है. इस कारण मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए यलो अलर्ट पूरे बिहार के लिए जारी किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में भी इस तरह की स्थिति रहेगी, इस कारण यूपी के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड
बीते दिन उत्तराखंड में मौसम का कहर देखने को मिला जब यहां दो बार बादल फटने के बाद नदी का बहाव तेज हो गया और बाढ़ की स्थिति बन गई. राज्य में मंगलवार और बुधवार को कहर बरपाने के बाद अभी भी मौसम नरम रुख अपनाने के मूड में नहीं है. उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक अगले 24 घंटों में ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
अगले 24 घंटों में इन इलाकों में होगी बारिश ?
अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड के कुछ हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तरप्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. शेष पूर्वोत्तर भारत, झारखंड के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिम मध्यप्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र में हल्की बारिश की संभावना है.