Weather Update : क्या दिल्ली में मॉनसून कि वापसी ? जाने आपके शहर के मौसम का हाल
दिल्ली समेत देश कई हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जरी किया हैं. जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटो में कुछ स्थानों पर भारी बारिश तो कुछ स्थानो पर हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भंवना हैं .
दिल्ली
अक्टूबर के महीने में यु तो मॉनसून दिल्ली से विदाई ले लेता हैं और गुलाबी ठण्ड लोगो देखने को मिलती हैं लेकिन इस बार ऐसा नही हुआ. इस बार दिल्ली में बारिश की स्थिति पहले के मुकाबले बिलकुल विपरीत हैं. राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने अभी भी कुछ इलाकों में 16 से 18 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश के होने की संभावना जताई हैं. आज शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैं.
झारखण्ड
झारखंड की राजधानी रांची सहित आसपास के कई जिलों में शनिवार सुबह से हल्की बूंदा-बांदी हो रही है और लोगो को मौसम में गिरावट देखने को मिली हैं. आज शनिवार को झारखण्ड का न्यूनतम तापमान 23° डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 28°डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना हैं.
24 घंटो में कहाँ – कहाँ होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना हैं. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती हैं. साथ ही गंगीय पश्चिम बंगाल, मराठवाडा और तेलंगाना व छत्तीसगढ़ में भी आज झमाझम बारिश होने की बात हो रही हैं. वहीं दूसरी तरफ स्काईमेट वेदर ने भी जानकारी दी हैं कि 16 अक्टूबर 2021 को पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना हैं. इसी के साथ मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और रायलसीमा में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने की सम्भंवना हैं.
STORY BY – UPASANA SINGH