Weather Update: कई राज्यों में बारिश के साथ बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं. ऐसा एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते होने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर बना हुआ है. इसके अलावा 22 फरवरी की शाम तक पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है. इसके चलते इन इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. तो चलिए जानते है देश भर में मौसम का हाल क्या रहेगा-

Weather Forecast Highlights: IMD issues cold wave alert for UP; rainfall  likely in Delhi - India Today

राजधानी दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का मौसम पिछले कुछ दिनों के मुकाबले अलग रहने वाला है. जहां बीते दिनों ठंड से राहत मिलती रही तो वहीं आज तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी वजह से लोगों को हल्की सर्दी महसूस हो सकती है. आज मंगलवार को 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वही यहां का आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि अभी राजधानी में हवा की गुणवत्ता थोड़ी सुधरी जरूर है.

पहाड़ी राज्य

जम्मू एवं कश्मीर में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बारिश और हिमपात की संभावना जताई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 22 फरवरी से 24 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की काफी संभावनाएं हैं.

IMD launches weather app for real-time updates and warnings across India -  The Economic Times

अगले 24 घंटें में कहां-कहां होगी बारिश?

दिल्ली के अलावा मौसम विभाग ने आज राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी बारिश के आसार व्यक्त किए है. यहां के कई जगहों पर बारिश के साथ ही बिजली और तेज हवाएं चलने के भी आसार जताये गए है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल-सिक्किम में 24 और 25 फरवरी को मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि, मध्य भारत में तापमान में इजाफा होने के आसार हैं. इसके साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की संभावना है. मौसम विभाग  के मुताबिक, 22 से 24 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी बढ़ सकती है.