Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में मानसून एक बार सक्रिय, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल
देश में आज से एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. देश भर में आज से फिर से मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद है. आईएमडी और स्काईमेट वेदर ने दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आज गुरुवार को बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली समेत उत्तरी राज्यों में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का माहौल है. लेकिन एक बार फिर से मौसम विभाग ने इन राज्यों बारिश का अनुमान जताया है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. तो चलिए जानते है देश में मौसम का हाल…
राजधानी दिल्ली
अगर बात दिल्ली के मौसम की करें तो यहां उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. बीते कई दिनों से यहां बारिश की एक बुंद तक नहीं पड़ी है जिससे यहां के लोगों को उमस वाली गर्मी का साम्मना करना पड़ रहा है. हालांकि आज से यहां का मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग ने गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में शुक्रवार को मध्यम बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसी संभावना है कि बारिश की वजह से तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ जाएगा. हालांकि 24 अगस्त से मौसम एक बार फिर शुष्क हो सकता है.
पहाड़ी राज्य
पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 19 से 22 तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 19 और 20 को ऑरेंज अलर्ट है तो 21 और 22 को येलो अलर्ट रहेगा. इस दौरान हरिद्वार व उधमसिंहनगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 20-21 अगस्त को बारिश होने का अनुमान है.
बिहार-यूपी और झारखंड
मौसम विभाग ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पूर्वांचल में कई स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान है. बिहार के कुछ स्थानों पर 20- 22 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. झारखंड में बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा. यहां कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
आज और कल कहां-कहां होगी बारिश ?
स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और गुजरात और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.