Weather Update: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 122 सालों का रिकॉर्ड, पहाड़ों पर बर्फबारी भी जबरदस्त, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
इन दिनों पहाड़ी राज्यों में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिल रही है जिससे दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड और बढ़ गई है. वही दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने तापमान को और गिरा दिया है. तो चलिए जानते है आज के मौसम का हाल-
राजधानी दिल्ली
बीते तीन दिनों से दिल्ली-एनसीआर में लगातार रुकरुक कर बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वही आज सोमवार को दिल्ली में हल्का कोहरा और आंशिक बादल छाए रहेंने की संभावना है लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं है. जनवरी में इस बार दिल्ली की बारिश ने पिछले सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए. इस महीने के 23 दिनों में ही 88.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के पास साल 1901 से बारिश का डेटा है. तब से लेकर अब तक जनवरी में इतनी बारिश पहले कभी नहीं देखने को मिली है. यानी इस महीने की बारिश ने बीते 122 सालों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है.
पहाड़ी राज्य
रविवार को हिमाचल के शिमला और आसपास के इलाकों में इस सीजन की सबसे ज्यादा बर्फबारी हुई. वही उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भी जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली. आलम ये रहा की कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद करना पड़ा. वही उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते चंबा-मसूरी मोटर मार्ग, गंगोत्री हाइवे, यमुनोत्री हाइवे और उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग बंद हो गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को भी पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में बारिश और हिमपात जारी रहने का अनुमान है.
घने कोहरे के साथ शीत लहर की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़,दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है. 25-27 जनवरी के दौरान इन क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति की संभावना है. इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
झारखंड
झारखंड की राजधानी रांची में बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके तहत रविवार यानी 23 जनवरी को राज्य के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ें बदलाव की संभावना नहीं जतायी है. लेकिन, इसके 3-4 दिन बाद तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.