Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में अभी नहीं रुकेगी बारिश !जानें आपके शहर में बारिश होगी या नहीं?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के ज्यादतर हिस्सों में अगले कई दिनों तक शीतलहर की संभावना नहीं है, लेकिन इस दौरान ठंड जारी रहेगी. इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले तीन दिनों तक बारिश कई राज्यों में मुश्किलें और बढ़ा सकती है. वही दूसरी ओर बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों तक और ओडिशा, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटे तक घना कोहरा छाए रहने की भविष्यवाणी भी की गई है. इसके अलावा नॉर्थ वेस्ट, सेंट्रल इंडिया, उत्तर भारत और गुजरात में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. वही दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में फिलहाल सर्दी का कहर जारी है. यही नहीं दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यूपी जैसे उत्तर भारत के राज्यों और मध्य भारत में बारिश का मौसम बना रहेगा. लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों के चलते यह स्थिति पैदा हुई है. तो चलिए जानते है आज का मौसम कैसा रहने वाला है-
राजधानी दिल्ली
दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान सफदरजंग में 6.5 डिग्री सेल्सियस और पालम में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन दिल्ली में मौसम के हालात बिगड़े नजर आएंगे. यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शनिवार को बिजली की चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, तापमान में भी गिरावट आएगी. इसके अलावा 10 जनवरी तक कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
पहाड़ी राज्य
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की वजह से रोहतांग दर्रे और पांगी में करीब 4 फीट से भी ज्यादा ऊंची बर्फ बन गई है. वहीं, मनाली में भी बर्फबारी से पर्यटन प्रभावित हुआ है. उत्तराखंड में भी लगातार आसमान में बादल छाए हुए हैं. बता दें राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. चारधाम सहित पहाड़ों की चोटियों में भारी बर्फबारी हुई है.झारखंड-बिहार
राजस्थान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसका असर दिल्ली, यूपी से सटे इलाकों में भी असर देखने को मिलेगा. इसके अलावा बिहार, झारखंड में भी इसका असर दिखाई दे सकता है. राज्यों में बादल छाए रहेंगे. वहीं, दोनों राज्यों 9 और 10 जनवरी को बारिश होने की संभावना है.
कहां-कहां होगी बारिश?
स्काइमेट वेदर के मुताबिक आज मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात के कुछ हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। 7 और 8 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। पश्चिमी हिमालय में 7 और 8 जनवरी को एक बार फिर से बारिश और हिमपात की तीव्रता बढ़ेगी। लगातार जारी बारिश से दिल्ली और एनसीआर के वायु प्रदूषण में सुधार होगा।