Weather Update: कही जम गई नदीं तो कई जम गया नल, पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में…जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अभी जबरदस्त  शीतलहर पड़ रही है. जहां पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी देखने को मिल रही है तो वही मैदानी इलाकों में कोहरे की चादर नजर आ रही है. आलम ये है कि राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार को ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. यहां आज सुबह पारा चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बीते दिन राजधानी का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री था. दिल्ली में अगर बात प्रदूषण की करें तो यहां वायु गुणवत्ता सुचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 316 दर्ज किया गया. इसके  साथ ही मुंबई और पुणे का एक्यूआई भी ‘खराब’ दर्ज किया गया है.

Cold wave conditions prevailing over north-west India, the temperature  reached sub-zero in plains | Skymet Weather Services

दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार,राजस्थान जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राजस्थान के कई जगहों पर भी पारा माइनस में चला गया है. फतेहपुर शेखावटी में तो पहली बार तापमान माइनस 5.2 हो गया, जिसके बाद पानी बर्फ बन गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और भी कई नए रिकॉर्ड बना सकता हैं.

Hour by hour weather forecast for Cambridgeshire as snow warning issued -  Cambridgeshire Live

महाराष्ट्र के नागपुर में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर में तो सर्दी ने पिछले 23 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कश्मीर में जल शक्ति का नल भी गिरते पारे के कारण जम गया है. आलम ये है कि अब जमी हुई पाइपलाइन को पिगलाने के लिए कर्मचारी आग का सहारा ले रहे हैं. ठंड इतनी पड़ रही है कि लद्दाख में नदी तक जम गई है. यहां चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रहा है.