Weather Update : दिल्ली पर बढ़ा वायु प्रदुषण का खतरा, दीपावली के बाद बढेगी ठण्ड
एक तरफ देश में दिवाली का माहौल बना हुआ हैं. जिसके कारण दिल्ली पर वायु प्रदुषण का खतरा हो भी ज्यादा बढ़ गया हैं तो वहीं दूसरी तरफ देश के कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी हैं जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा हैं.
दिल्ली
राजधानी दिल्ली में ठंड ने अब कोहरे के साथ दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से सुबह और शाम की तापमान में धीरे-धीरे गिरावट भी देखने को मिल रही है. आज दिल्ली का मौसम दिन भर साफ रहेगा. वहीं अनुमान यह भी हैं की दिल्ली का AIQ बहुत खराब कैटेगरी में जा सकता हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियसरहने की सम्भावना हैं.
झारखण्ड
मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड के मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं.कभी धूप खिल रही है तो कभी बादल छा जाते हैं. उन्होंने कहा की दिवाली तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. वही अनुमान यह भी हैं की दिवाली के बाद से तापमान में गिरावट आने शुरू हो जाएगी. आज झारखण्ड का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना हैं.
अगले 24 घंटो में बारिश और बर्फ़बारी
पहाड़ो पर लगातार बर्फ़बारी का सिलसिला जारी हैं. जिसके कारण आसपास की मैदानी इलाको में ठण्ड भाद रही हैं. तो वहीं कुछ इलाकों में अभी भी मौसम का कहर लोगों पर पानी बनकर बरस रहा हैं. मौसम विभाग के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से माध्यम बारिश होने की संभावना हैं.
STORY BY – UPASANA SINGH