Weather Update: लगातार बदल रहा मौसम,कहीं बारिश तो कहीं कड़ी धूप, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

देश के कई राज्यों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी बारिश हो रही है तो कभी कड़ी धूप निकल रही है. हालांकि इस दौरान भीषण गर्मी से राहत है और हवा में थोड़ी ठंडक है. जिससे लोगों को सुहावने मौसम का आंनद मिल रहा है. अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो दिल्ली में आज गुरुवार सुबह से ही मौसम शुष्क है. इस दौरान आज कई इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि अभी यहां कड़ी धूप दिखाई दे रही है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में लोगों को जल्द ही उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है और सुबह शाम हल्की ठंडक का अहसास भी होने लगेगा.

इंदौर में गिर सकती है बिजली; उज्जैन,खंडवा, धार, खरगोन और अलीराजपुर में भारी  बारिश का अलर्ट | Lightning may fall in Indore; Heavy rain alert in Ujjain,  Khandwa, Dhar, Khargone and ...

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण भारतीय राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार जताये गए है. बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से किसी क्षेत्र के लिए रेड तो किसी क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. केरल के इडुक्की जिले में बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पठनमथीट्टा, कोट्टायम, पलक्कड और मलप्पुरम जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.

झारखण्ड

झारखंड की राजधानी रांची में आज सुबह का तापमान 23℃ रहा . यहां अभी बारिश की संभावना बिलकूल भी नहीं है. अक्टूबर के मध्य तक हल्की ठंडी हो सकती है और अनुमान यह भी लगाया जा रहा हैं की दीवाली त्योहार तक ठंड शुरू हो सकती हैं.

16 सितंबर तक भीगेगा प्रदेश; भोपाल-इंदौर समेत इन शहरों में होगी हल्की बारिश  | The state will get wet till September 16; There will be light rain in  these cities including Bhopal-Indore -

24 घंटो में इन इलाकों मे होगी बारिश?

अगले 24 घंटों के दौरान, कर्नाटक, केरल के कुछ इलाको, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, महाराष्ट्र के कुछ इलाको, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पे भारी बारिश होने की सम्भावना है।पश्चिम बंगाल, सिक्किम, शेष पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ इलाको, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ इलाको, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।बिहार और झारखंड में हल्की बारिश की संभावना है.