Weather Update: दिल्ली समेत इन 6 राज्यों में होगी जोरदार बारिश, जानें अपने शहर का मौसम का हाल
उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. IMD ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21 जनवरी से 23 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. तो चलिए विस्तार से जानते है मौसम का मिजाज-
राजधानी दिल्ली
आज राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह और रात के समय कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से 21 से 23 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. 22 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
पहाड़ी राज्य
पहाड़ों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल दी है. अचानक मौसम के करवट बदलने के साथ ही मशहूर पर्यटन स्थल औली में झमाझम बर्फबारी शुरू हो गई. इसके साथ ही एक बार फिर पहाड़ों में पारा लुढ़कना शुरू हो गया है. जहां ऊपर औली में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं, नीचे जोशीमठ सहित तमाम निचली जगहों पर एक बार फिर जबरदस्त सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. इसके अलावा, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, और नीती माणा घाटी में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. वही कश्मीर में इस समय सर्दियों के सबसे कठोर दिन यानी 40 दिनों की ठंड का सीजन चल रहा है. इसे स्थानीय भाषा में ‘चिल्लई कलां’ कहते हैं. यह 21 दिसंबर से शुरू हुआ है. कश्मीर में इस पूरे हफ्ते तक बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
कहां-कहां होगी बारिश?
आज भी कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में आज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. स्टाईमेट के मुताबिक, पंजाब के कुछ जगहों में भी आज हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भीषण ठंडा दिन बना रहेगा. वही हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.