Weather Update: मुंबई में भारी बारिश से जलभराव, दिल्ली में मॉनसून का इंतेजार, जानें आपके राज्य में मौसम का क्या है हाल
देश के अधिकांश हिस्सों में इस वक्त बारिश का दौर जारी है. देश के पूर्वी और दक्षिण पश्चिमी राज्यों में तो जमकर बारिश हो रही है. वही मुंबई में बारिश की वजह से कई जगह घुटने तक पानी जमा हो गया है. आज भी मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुंबई में हाईटाइड की भी चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज मुंबई में करीब शाम 5 बजे हाई टाइड आ सकता है, जिसकी लहरें 4 मीटर तक उठ सकती हैं.
बात अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मौसम की करें तो दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश हुई, लेकिन दिल्लीवासियों को मॉनसून की बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि अनुमान के मुताबिक अबतक राजधानी को भीग जाना चाहिए था. क्योंकि इस बार मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि इस साल मॉनसून तय वक्त से 12 दिन पहले यानी 15 जून तक दिल्ली में दाखिल हो जाएगा. आमतौर पर दिल्ली में मॉनसून पहुंचने की तारीख 27 जून मानी जाती है.
हालांकि, अब वैज्ञानिक बता रहे हैं कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से आगे मॉनसून ने अपनी रफ्तार को कम कर दिया है और पक्षिमी विक्षोभ की वजह से भी मॉनसून पहुंचने में थोड़ी देरी हो रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में मॉनसून की जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों यानी 18 जून तक राज्य के 11 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे भी हालात हो गए है.
उत्तराखंड में मौसम विभाग का अनुमान है कि वहां मॉनसून की बारिश शत प्रतिशत होगी. उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके के पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही चंपावत में भारी बारिश की वजह से 9 मुख्य सड़कों को बंद करना पड़ा है.मौसम से जुड़ी सारी अपडेट के लिए पर्यावरण पोस्ट की खबरें पढ़ते रहे.