Weather Update: दक्षिण-भारत में मौसम की चेतावनी, जाने आपके शहर के मौसम का हाल
अभी भी चक्रवाती तूफान गुलाब और शाहीन का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग जहां मानसून की विदाई की बात कर रहा है तो वहीं कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. तो चलिए जानते है देश में आज मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.
राजधानी दिल्ली
अगर बात देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो आज मंगलवार को यहां का मौसम सुबह से ही काफी शुष्क है. आज दिल्ली का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वही मौसम विभाग ने कई इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना भी जताई है.
दक्षिण भारत
दक्षिण भारत में आज मंगलवार को बादल के जमकर बरसने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु से सटा बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में चक्रवाती गतिविधियों के कारण बारिश होने की संभावना जताई है. इसे देखते हुए केरल में रेड अलर्ट तो तमिलनाडु और कर्नाटक में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी की ओर से समुद्र के आसपास रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कहा की समुद्र तट के आस-पास के क्षेत्रों, लक्षद्वीप क्षेत्र और दक्षिण-पूर्व अरब सागर क्षेत्र में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी देते हुए कहा कि पांच अक्टूबर तक समुद्र में मछली पकड़ने न जाएं.
अगले 24 घंटो में कहां-कहां बारिश ?
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों में असम, मेघालय, नागालैंड, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिण मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, दक्षिण गुजरात, रायलसीमा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
कब होगी मानसून की विदाई?
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून कि विदाई अब 10 अक्टूबर तक हो सकती है. इसके बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मानसून वापस जाना शुरू हो जाएगा. इसके बाद पहाड़ी क्षेत्रों से सर्द हवाएं चलने लगेंगी और गुलाबी ठंड दस्तक दे सकती है.