Weather Update: उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज, देखिए मौसम से जुड़ी बड़ी खबर
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज जल्द ही बदलने वाला है. जिसके बाद भीषण ठंड से रूबरू होना पड़ सकता है. तो चलिए जानते है मौसम का हाल कैसा रहेगा-
राजधानी दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में आज सुबह से अच्छी खासी धूप निकली हुई है. लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम में तेजी से बदलाव आने के आसार हैं और बुधवार के बाद ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को बर्फीली हवाएं यहां पहुंचना शुरू हो जाएंगी.
पहाड़ी राज्य
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड के केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री, हर्षिल, हेमकुंड और औली में बर्फबारी होने के चलते भी दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव आएगा. हिमाचल प्रदेश में एक दिन के लिए साफ रहेगा मौसम. इसके बाद दो दिन तक फिर मौसम में फिर बदलाव आने की संभावना जताई गई है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आएगी. पश्चिमी हवाओं का प्रभाव 8 और 9 दिसंबर को भी देखा जा सकेगा. इसके कारण 8 और 9 दिसंबर को जम्मू, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है.
जवाद चक्रवात
पश्चिम बंगाल में ‘जवाद चक्रवात’ के कारण आयी आपदा आखिरकार खत्म हो गई है. मंगलवार से मौसम में धीरे-धीरे सुधार होने लगा है. भारी बारिश थम गई है, लेकिन भारी बारिश से बंगाल में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अब बारिश थमने के बाद बंगाल में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
दक्षिण भारत
मंगलवार को आंतरिक कर्नाटक, केरल और आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में वर्षा हो सकती है. सेलम, तिरुचिरापल्ली और मदुरई के आसपास के इलाकों में और कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम तथा केरल के कुछ भागों में वर्षा की संभावना है. हालांकि ये हल्की से मध्यम वर्षा होगी. वहीं, चेन्नई के तटीय और पुडुचेरी के इलाके में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहेगा.