Weather Update: जन्माष्टमी के दिन बदला दिल्ली समेत कई राज्यों का मौसम, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
देशभर में आज जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. मंदिरों में जश्न मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. लेकिन मौसम इस जन्माष्टमी के जश्न में खलल डाल सकता है. मौसम विभाग ने जन्माष्टमी के मौके पर बारिश की संभावना जताई है.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के दक्षिणी, पश्चिमी, पूर्वी और उत्तरी हिस्से में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. तो चलिए विस्तार से जानते है दूसरे राज्यों के मौसम का हाल…
राजधानी दिल्ली
मौसम विभाग ने सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम के खराब होने का पूर्वानुमान जताया है. इसके मद्देनजर दिल्ली में सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. फिलहाल दिल्ली में हल्के बादल नजर आ रहे हैं और शाम तक बारिश होने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी-बिहार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सोमवार को उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में येलों और 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वही स्थानीय मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के, बेगूसराय, खगड़िया, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, अररिया एवं गोपालगंज में भारी बारिश की संभावना जताई है.
उत्तराखंड
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत एवं पिथौरागढ़ के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ बादल गर्जन की संभावना भी है. वहीं देहरादून में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी बारिश ?
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण के राज्यों (केरल, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश) के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार है. वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और तेलंगाना में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं इसके अलावा उत्तराखंड के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के पांच जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.