Weather Update: दिल्ली में फिर से होगा मौसम खराब ! जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करवा चौथ के दिन महिलाओं को चांद ने काफी इंतेजार कराया. क्योंकि दिल्ली में रविवार दोपहर बाद से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखने को मिली,ये बारिश लगभग आधी रात तक होती रही. दिल्ली-एनसीआर के अलावा रविवार को देश के कई और हिस्‍सों में भी तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 26 अक्‍टूबर तक पूरे देश से मानसून वापस लौट सकता है. हालांकि 9 राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अगले 5 दिन तक जमकर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. पहाड़ी इलाकों में पहले से ही भारी बारिश और बर्फबारी का माहौल है. हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और जम्‍मू कश्‍मीर के अधिकांश हिस्‍सों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. तो चलिए जानते है देश में क्या रहा मौसम का हाल-

Delhi rains imd weather forecast Delhi heavy rainfall Delhi monsoon latest  update | India News – India TV

राजधानी दिल्ली

राजधानी दिल्ली में बारिश ने जहां चांद के लिए महिलाओं को इंतेजार करवाया. वही मौसम ठंडा हो गया और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री पहुंच गया. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से दिल्ली की प्रदूषित हवा भी स्वच्छ हो गई. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बारिश के कारण दिल्ली के प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार हुआ. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर यानी एक्यूआई 144 दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आज भी राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और कुछ एक स्थानों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

झारखंड मौसम

झारखंड में दक्षिण-पूर्व मानसून की विदाई की घोषणा के बाद भी कई दिनों तक बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी में निम्‍न दबाव का क्षेत्र बनने और लगातार चक्रवात उठने के कारण झारखंड में इस बार भरपूर बारिश हुई. इसके बाद प्रदेश में अब ठंड के आने का एहसास होने लगा है. राजधानी रांची के बाहरी इलाकों में हल्‍का कोहरा छाने लगा है. वहीं, न्‍यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में शाम के बाद ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है.

Trending news: Weather update: Monsoon is kind to Delhi due to Indian  Ocean, there may be heavy rain even today - Hindustan News Hub

अगले 24 घंटे में कहां-कहां होगी बारिश?

केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण कर्नाटक में 29 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम और कई स्थानों में भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है. तटीय कर्नाटक के लिए इसी तरह का मौसम अलर्ट 4 दिन के लिए और तटीय आंध्र प्रदेश के लिए 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है. वही 25 से 26 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी में और 26 अक्टूबर को केरल और पुडुचेरी के माहे में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तरी हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है. अगले 24 घंटों में जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.