Weather Update: दिल्ली सहित उत्तर भारत में बदलेगा मौसम, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर

दिल्ली एनसीआर में बारिश तो पहाड़ों में बर्फबारी का दौर जारी है जिससे ठिठुरन वाली सर्दी का एहसास होने लगा है. बीती रात दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से भले ही एक्यूआई का स्तर कम नहीं हुआ हो, लेकिन एक बात तो तय है कि आने वाले दिनों में सर्दियां बढ़ जाएगी. वही दूसरी ओर जवाद तुफान का असर भी कई राज्यों में देखने को मिल रहा है तो चलिए जानते है मौसम के ताजा अपडेट के बारें में….

राजधानी दिल्ली

अगर बात राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो आज कई इलाकों में हल्की धूप भी निकल गई है. दिसंबर शुरू हो चुका है, लेकिन राजधानी नई दिल्ली में अभी तक कड़ाके की सर्दी शुरू नहीं हुई है. अब 8 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 8 दिसंबर से बर्फीली हवाएं राजधानी में पहुंचना शुरू हो जाएंगी. वही 7 दिसंबर से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना भी है.

पहाड़ी राज्य

अगर बात पहाड़ी राज्यों के मौसम की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पहुंच चुका है. इसके प्रभाव से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड में बरसात और बर्फबारी होने की संभावना है. इससे तापमान गिरेगा जिससे ठिठुराने वाली सर्दी की शुरुआत हो जाएगी.

चक्रवात जवाद

चक्रवात ‘जवाद’ कमजोर होकर धीरे धीरे पश्चिम बंगाल तट की ओर उत्तर एवं उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा. इससे उत्तर और दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा और पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिलों के तटीय क्षेत्रों और पूर्व वर्द्धमान के कुछ हिस्सों समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्‍न हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसे देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों से तटीय क्षेत्रों में नहीं जाने को कहा है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आज, दक्षिण असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.

झारखंड मौसम

तूफान जवाद का झारखंड पर आंशिक पड़ा. अब मौसम विभाग ने भी पूर्वानुमान किया है कि छह दिसंबर से मौसम साफ हो जायेगा. इसके बाद हवा की गति पहाड़ों की ओर से बहेगी, इससे ठंड का असर बढ़ेगा. 10 दिसंबर तक राजधानी और आसपास का अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेसि के बीच होगा. न्यूनतम तापमान 13-14 डिग्री सेसि तक पहुंच सकता है.