Weather Update : दिल्ली में एक बार फिर मौसम लेगा करवट, J&K और लद्दाख में अलर्ट
इन दिनों देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है. अगर केरल, उत्तराखंड और बिहार समेत पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें, तो यहां बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 से 24 अक्टूबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं मौसम विभाग का कहना हैं कि देशभर से दक्षिण-पश्चिम मानसून 26 अक्टूबर तक विदा हो जाएगा. तो आइए देश के बाकी राज्यों का हाल भी जानते हैं.
राजधानी दिल्ली
हाल ही में दिल्ली के तापमान में गिरावट देखी गई है, जिसके कारण न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया है. जिसके कारण दिल्ली वासियों को सर्दी का हल्का स्वाद मिल रहा है. इन सब के चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में एक बार फिर बारिश की संभावना व्यक्त की है. दिल्ली में 23 और 24 अक्टूबर को कई इलाकों में हल्की बारिश की सम्भावना हैं. फिर हो सकता हैं कि मौसम फिर से एक बार करवट ले. जिससे सर्दी बढ जाएगी. अगर बात तापमान की करें तो सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 29 जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
झारखण्ड
झारखंड में मौसम एक बार फिर से करवट ले रहा है. लगातार मूसलाधार बारिश के बाद अब प्रदेश में सर्दी के मौसम की आहट शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में कोहरा छाने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि लगातार निम्न दबाव और चक्रवातीय प्रभाव के कारण झारखंड की आवोहवा में काफी नमी घुल गई है. इसके कारण मौसम में बदलाव हो रहा है.
अगले 24 घंटों में कहाँ-कहाँ बारिश ?
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, 23 और 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसाल है.
वहीं मौसम विभाग ने जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और पंजाब में गरज, तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश और भारी हिमपात होने की चेतावनी जारी किया है. इसके अलावा विभाग ने हिमालयी क्षेत्रों में, सिक्किम और उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश होने की आशंका जताई है. कई राज्यों में बारिश होने के कारण देश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है.
STORY BY – UPASANA SINGH