Weather Update: दिल्ली में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में अब भीषण ठंड पड़ रही है. आलम ये है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते ठिठुरन वाली ठंड पड़ सकती है. तो चलिए जानते है आज मौसम का हाल कैसा रहेगा-
राजधानी दिल्ली
मौमस विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिन न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही दिल्ली में अगले 3-4 दिन तापमान में गिरावट के साथ ही सुबह-शाम में कोहरा भी छाया रहेगा.वहीं, अगर बात दिल्ली के प्रदूषण की करें तो SAFAR के मुताबिक, राजधानी में औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स 328 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है.
पहाड़ी राज्य
उत्तराखंड के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप दिखाई दे रहा है. यहां चमोली, जोशीमठ, औली सहित तमाम ऊंचाई वाली जगहों पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. वही मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 16 दिसंबर से अगले 4-5 दिन बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. जिससे मैदानी इलाकों में शीतलहर से ठंड बढ़ेगी.
मैदानी इलाकों में हरियाणा के हिसार का तापमान तो शिमला से भी नीचे पहुंच गया. इसके अलावा हरियाणा के ही नारनौल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, राजस्थान के चूरू और अजमेर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, इन सभी शहरों का तापमान भी 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही दर्ज किया गया. उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुरूप ये उतना स्ट्रांग नहीं है. बावजूद, इन इलाकों पर बादल नजर आ रहे हैं. वहीं, दक्षिण भारत में कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं है.