Weather Update: देश के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर पश्चिम व पश्चिमी राज्यों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है जो रविवार तक जारी रहेगा. भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार,उत्तराखंड,पूर्वी राजस्थान और गुजरात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में 26 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश की आशंका व्यक्त की है. मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान इन राज्यों की दृश्यता कम हो जाएगी और तापमान में भी 2-3 डिग्री कमी की संभावना है.

Rain warning in these states of the country know weather condition of your  city

भारतीय मौसम विभाग विज्ञान के मुताबिक पूर्व-मध्य और बंगाल की खाड़ी से लगने वाले पूर्वोत्तर क्षेत्र में 25 सितंबर तक चक्रवाती प्रवाह बनने की संभावना जताई है. ये प्रवाह 48 घंटों के दौरान पश्चिमी-उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की ओर बढ़ेगा. बीते तीन दिनों से कोलकाता की सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा है. मौसम विभाग ने बुधवार को पूर्वानुमान में बताया कि यहां और बारिश होने की संभावना है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में दो डिप्रेशन बन रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि इसके कारण न केवल कोलकाता बल्कि दक्षिण बंगाल, नार्थ व साउथ 24 परगना, हावड़ा और हुगली में भी बारिश की आशंका है. इसके अलावा झारखंड पर भी डिप्रेशन का असर दिखेगा. साथ ही इसका प्रभाव ओडिशा व छत्तीसगढ़ पर भी होगा. इसका प्रभाव ओडिशा में 26 सितंबर को देखने को मिलेगा.

वहीं, उत्तराखंड में 25 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी हल्की से तेज बारिश होने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर 5 लोगों की मौत हो गई, एक शख्स बुरी तरह झुलस गया है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को करनाल, बरवाला, जिंद में बारिश हो सकती है.

Weather forecast heavy rain predicted in Delhi UP and Bihar IMD issues alert  for Himachal pradesh Uttarakhand - India Hindi News - कहीं भूस्खलन तो कहीं  आफत की बारिश...जानें आज कैसा रहेगा

अगर बात देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले मौसम एजेंसी ने बेहद खराब मौसम की चेतावनी दी थी, बुधवार को शहर के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई.  मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को दिल्ली में भारी बारिश के कारण लोगों को जलभराव की समस्या के साथ ही ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ सकता है.