World No Tobacco Day 2021 :शराब या सिगरेट कौन सा होता है ज्यादा नुकसानदेह? रिसर्च में खुलासा
वर्ल्ड टोबैको डे के मौके पर आज उन लोगों को कई तरह की सलाह दी जा रही है जो बहुत ज्यादा सिगरेट पीते हैं. लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें उन लोगों को भी अलर्ट किया गया है जो खुब शराब पीते है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर आप एक सप्ताह में 750 मिलीलीटर शराब पीते हैं तो कैंसर की बीमारी उतनी ही खतरनाक होगी जितना कि एक सप्ताह में महिलाओं के 10 और पुरुषों के 5 सिगरेट पीने से होता है.
इस अध्ययन को ब्रिटेन की बायोमेड सेंट्रल (बीएमसी) एजेंसी की तरफ से किया गया है. यहां आपकों ये भी बता दे कि ब्रिटेन में सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, महिला और पुरुष एक हफ्ते में बस 14 यूनिट शराब ही पी सकते हैं.
विशेषज्ञों ने ये भी बताया है कि ज्यादातर शराब पीने वालों के लिए शराब की तुलना में सिगरेट पीना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है और इससे उन्हें कैंसर के खतरे और ज्यादा हो सकते हैं. इसके जोखिमों को कम करने का एकमात्र तरीका सिगरेट को पूरी तरह से छोड़ देना है.
इस रिसर्च में ऐसा बिल्कुल नहीं कहा गया है कि शराब कम पीने वाले को कैंसर का खतरा नहीं रहता है. बीएमसी के पब्लिक हेल्थ के रिसर्चर्स के मुताबिक, शराब पीने से महिलाओं में ब्रेस्ट और पुरुषों में पेट और लिवर का कैंसर बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है.
इसके अलावा इस रिपोर्ट में तंबाकू और शराब से होने वाले कैंसर मरीजों के डेटा का रिसर्च भी किया गया है. द इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च के वैज्ञानिक डॉ. शोमेकर ने कहा कि कैंसर के खतरों की तस्वीर बहुत जटिल और बारीक है, इसलिए ये ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि नया अध्ययन कई मान्यताओं के आधार पर है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि शराब और सिगरेट पीने के प्रभावों को पूरी तरह से रोकना मुश्किल है.
रिसर्च में सिर्फ कैंसर पर बात की गई है, दूसरे बीमारियों पर नहीं. सिगरेट पीने वालों में दिल और फेफड़ों के रोग ज्यादा होते हैं. कैंसर के अन्य कारणों को इसमें शामिल नहीं किया है. उम्र, परिवार के जीन, खान–पान और जीवन शैली भी कैंसर की वजहें हो सकती हैं.